
रसड़ा (बलिया)। आदर्श नगर पालिका परिषद के कार्यालय में मंगलवार को छठ महापर्व पर श्रीनाथ बाबा सरोवर सहित नगर में सफाई लाइट पूजा के अवसर पर व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारी एवं कार्यालय कर्मचारी के साथ बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल ने कहा कि हिंदुओं का छठ महापर्व ऐतिहासिक पूजा है नगर में चारों तरफ सफाई के साथ-साथ नगर में चारों तरफ जनरेटर लगाकर विद्युत लाइट व्यवस्था चुनें का छिड़काव व्यवस्था के साथ श्रीनाथ बाबा सरोवर पर घाटों पर लाइट झालर झुमर आदि का व्यवस्था लेकर बैठक की गई। उन्होंने कहा कि श्रीनाथ बाबा सरोवर को छठ महापर्व पर दुल्हन के तरह सजाया जाएगा एवं सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी जो महिलाओं को पूजा करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस मौके पर श्रीनाथ बाबा घाटों की सफाई की विशेष व्यवस्था सफाई नायकों के टीम बनाकर विशेष व्यवस्था की गई है। इस मौके पर अशोक कुमार जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, खुर्शीद अहमद, सुधीर सिंह, सफाई नायकों में राजकुमार, अमित कुमार सोनी, ओमप्रकाश कुशवाहा, बिरजू साहनी सहित अन्य कर्मचारी आदि मौजूद रहे।