Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : एक दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प एवं कलर बेल्ट जमुना राम मेमोरियल स्कूल में हुआ सम्पन्न


बलिया।
द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प एवं कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन चितबाड़ागाँव के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में किया गया। इस एक दिवसीय कराते ट्रेनिंग कैम्प एवं कलर बेल्ट टेस्ट द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फ़ेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एल बी रावत नेशनल रेफ्री कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन की देख-रेख मे सम्पन्न हुआ। इस बेल्ट टेस्ट मंे कराटे की अलग-अलग तकनिकीयों एवं बारिकियों के अलग-अलग टिप्स दिया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन किये, जिसमें उत्तीर्ण हुए खिलाड़ियों की सूची है।

येल्लो बेल्ट ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश गुप्ता, वेद गुप्ता, अमृतेश सिंह, शिव प्रकाश,प्रियल तिवारी, देवाशीष भूषण, अनुपमाराय, रणबीर कुमार, अनूप यादव, संध्या कुमारी तथा ऑरेंज बेल्ट एन्डरीव बघेल, तनय यादव,अनमोल गुप्ता, श्रेयशी सिंह, जयवीर सिंह, ग्रीन बेल्ट स्मृति पाठक, अमित विक्रम मिश्रा, ब्लू बेल्ट अंकित यादव उत्रीर्ण हुए।

पास हुए खिलाड़ियों कों विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐब्री बघेल, तथा विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषारनन्द ने सभी पास हुए खिलाड़ियों कों हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की। तथा विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 धर्मात्मानन्द ने कहा कि बालिकाओं कों कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेना अतिआवश्य है, क्यों की बालिकाओं कों कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेकर अपने आप कों आत्मनिर्भर बना सके तथा अपने दुश्मनों से सामना कर सके।

इस मौक़े पर विद्यालय के कराटे कोच सुनील यादव ने महासचिव एल बी रावत का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थिति रहे वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सरदार मुहम्मद अफजल, आनन्द मिश्रा, अरविन्द चौबे आदि मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *