
बलिया। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनाव समिति के सदस्य अनूप पांडेय ने बलिया नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के प्रत्याशी सर्वदमन कुमार के चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि आम जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है। हम नगर पालिका नगर पंचायत और नगर निगम में भ्रष्टाचार को दूर कर जनता को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प के साथ चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिकाओं में 40 फ़ीसदी भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि हम हाउस टैक्स को हाफ और पानी ट्रैक्स को माफ करेंगे। बेहतर स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक बनाकर हम एक बेहतर व्यवस्था नगर पालिका क्षेत्र में देंगे। उन्होंने आगे कहा कि एक मौका आप लोगों ने नरेंद्र मोदी को दिया है एक मौका योगी को दिया है एक मौका अरविंद केजरीवाल को दीजिए निश्चित रूप से हम नगर पालिका परिषद को भ्रष्टाचार मुक्त कर सुंदर स्वस्थ अच्छी सड़कें आपके लिए प्रदान करेंगे।

