Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : सरिता सिंह के रोजा इफ्तार में पहुंचे लोग


आनन्द सिंह
सहतवार (बलिया)।
अगर मन में कुछ अच्छा करने की लगन हो तो कभी भी, कहीं भी, कोई भी नेक कार्य कर लोगों के दिलों में जगह बनाया जा सकता है। उसी की एक मिशाल रविवार की सायं चेयरमैन सरिता सिंह के दरवाजे पर रोजा इफ्तार का आयोजन कर एक मिशाल पेश किया गया, जिसमें सैकड़ों मुस्लिम रोजगारों के साथ-साथ हिंदू लोगों ने भी चेयरमैन श्रीमती सिंह के दरवाजे पर आपसी सौहार्द की मिशााल पेश किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि इस समय देश में जहां आपसी भाईचारे को कुछ लोग खतरे मंे डालने की बात कह रहे है। वहीं तमाम रोजदारों को मेरे द्वारा विगत कई वर्षों से इस तरीके से रोजा इफ्तार कराया जाता रहा है।

बताया कि हमारे नगर सहित बांसडीह विधानसभा के लोगों द्वारा इस तरीके का आयोजन हिंदू-मुस्लिम तहजीब को दर्शाता है, जिसके लिए दोनो कौम बधाई के पात्र है। साथ ही कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत स्थानीय लोगों में इस आयोजन को सफल बताया और देश में बेहतर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की तरफ इस कदम की खूब तारीफ किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मौलाना इस्माइल, मौलाना सगीर, विधायक पुत्र राजीक रिजवी, हीरालाल, ईशा मोहम्मद, जहीर अहमद, मोहम्मद मंजूर, अलीजान अहमद, जमशेद अहमद, तनु यादव, अशरफ अली अंसारी, गणेश सिंह, डॉ0 शंभू नाथ सिंह, हीरालाल वर्मा, सहबान अंसारी, व्यास जी आचार्य, राज नारायण सिंह, सभासद राजेश्वर सिंह, सभासद रंजीत वर्मा, सभासद विनय गुप्ता, मकसूद अहमद, अजीम अहमद, अफाक अहमद, मोहम्मद सलीम इत्यादि हिंदू-मुस्लिम कौम के लोग मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *