
रसड़ा। कोतवाली पुलिस ने असनवार गांव के पूर्व प्रधान के हत्यारों को असलहा बाइक सहित गिरफ्तार कर भिन्न धाराओं में सोमवार को जेल भेज दिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के असनवार गांव निवासी पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा को कुछ दिन पहले लोहटा गांव के समीप दो बाइक सवारों ने अंधाधुंध गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद क्षेत्र में चारों तरफ दहशत फैल गई थी। कोतवाली पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगे हुए थे। सोमवार की सुबह सूचना मिली की पूर्व प्रधान की हत्या करने वाले हत्यारे कहीं भागने के फिराक में कोटवारी मोड़ के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाल हिमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अमरजीत यादव, उपनिरीक्षक हितेश सिंह सहित कांस्टेबलों ने घेराबंदी कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोतवाली आकर पूछताछ किया, तो उन्हें हत्या के कारण को बताया। हत्यारा कोतवाली क्षेत्र के अहमर पट्टी दक्षिण निवासी आलोक सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह के पास से एक तमंचा 3 जिन्दा कारतूस हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक सहित गिरफ्तार कर कोतवाल हिमेंद्र सिंह अपने पुलिसकर्मियों के साथ कोतवाली लाये और प्रभारी निरीक्षक द्वारा पूछने पर पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की क्यों हत्या की आलोक सिंह से पूछने पर उसने बताया कि मेरे यहां असवार गांव का सौरव उपाध्याय काम कर करता था वह पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा से काफी दिनों से जमीनी विवाद था, जिससे बहुत परेशान रहता था इस कारण मैं और मेरे दोस्त सौरभ उपाध्याय पूर्व प्रधान को रास्ते से हटाने के लिए योजना बना लिया और हत्या कर दिया। कोतवाल हिमेंद्र सिंह से पूछने पर बताया कि हत्यारों की पहचान वहां अगल-बगल सीसी कैमरे के आधार पर की गई है। इसमें यह हत्या कर बाइक से फरार हुए थे। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

