
रसड़ा। कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद में दो पाटीदार आपस में भिड़ गए, इसमें दो महिलाएं सहित दोनों तरफ से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव निवासी छांगुरी देवी 48 वर्ष पत्नी जगदीश यादव, अजीत यादव 19 वर्ष, जबकि दूसरे पक्ष से रमिता देवी 43 वर्ष पत्नी कमलेश यादव, सुभाष यादव 19 वर्ष घायल हो गए। इलाज के बाद एक दूसरे के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दे दिया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।

