Ballia : विद्यालय की टॉपर छात्रा प्रीती चौहान को किया गया सम्मानित


सिकन्दरपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विगत 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य सरिता गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। सम्मानित होकर अपने विद्यालय गंगोत्री देवी संस्कृत बालिका विद्यालय गौरी बलिया लौटते ही प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता नें बुधवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर अपने विद्यालय की टॉपर छात्रा प्रीती चौहान को प्रशस्ति पत्र, शील्ड, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि प्रीति उत्तर मध्यमा-द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2022 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश में बलिया का नाम रोशन किया हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर की।

ततपश्चात सरिता गुप्ता ने कहा कि हमारे विद्यालय की छात्रा प्रीति चौहान ने प्रदेश में प्रथम स्थान लाकर हम सभी जनपद वासियों को गौरवान्वित किया हैं। कहा कि आज प्रीति के कारण मुझें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित होने का मौका मिला। वहीं प्रीति चौहान ने अपने सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों को दिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रधानाचार्या को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दिया। तहसील क्षेत्र के गौरी स्थित विद्यालय में प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता के पहुंचते ही आस-पास के गांव के सैकड़ांे लोग उन्हें और प्रदेश में सब का मान बढ़ाने वाली छात्रा प्रीति चौहान को बधाई देने विद्यालय पर उमड़ पड़े। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम गोविंद साहू, संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय सभी शिक्षकों व कर्मचारियों समेत गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment