
जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरा रोड। पतंजलि योग समिति बेल्थरा रोड के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने से पूर्व योग प्रशिक्षण की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसी क्रम में सीयर ब्लॉक के डवाकरा हाल में ब्लाक के कर्मचारियों को इस तैयारी के निमित्त विभिन्न प्रकार के योग का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। कर्मचारियों ने बड़े ही मनोयोग से लगभग 4 दर्जन की संख्या में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। पतंजलि योग समिति बेल्थरा रोड के प्रभारी बिकाऊ शर्मा ने बताया कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है, जिसको लेकर यह तैयारी चल रही है। योग शिक्षक के रूप में पीयूष शर्मा तथा आनंद शर्मा ने अपनी भूमिका अदा की।

