
बलिया। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नगर के एक सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल को जिताने का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने संकल्प लिया।



बैठक के बाद भाजपा प्रत्याशी ने सैकड़ों समर्थकां के साथ जन संपर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिये घर-घर जाकर लोगों से अपील की। भाजपा प्रत्याशी मिठाई लाल ने कहा कि भाजपा का कमल नगर पालिका में खिलेगा और नगर क्षेत्र का विकास होगा। मोदी योगी की सरकार में सबको लाभ मिल रहा है। हर समाज के लोग भाजपा को वोट दे रहें है।
