
बलिया। नगर पालिका परिषद, बलिया के अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता शनिवार को नगर के गलियों में ताबड़तोड़ चुनावी जनसंपर्क किया और जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।





सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिये मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने का वादा करता हूं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक मंजू सिंह, रामइक़बाल सिंह, अनिल राय, परवेज रोशन, बरमेश्वर प्रधान आदि मौजूद रहे।
