
बलिया। कदम चौराहा स्थित आशीर्वाद गार्डेन में रोटरी क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष रो. अनिल साहू व सचिव शिखर सहगल को शपथ दिलायी गयी। इनसे यह उम्मीद की गयी कि क्लब को बेहतर तरीके से ऊचांइयों की तरफ ले जाएंगे और समाज के हर क्षेत्र में सराहनीय करके बलिया का नाम रोशन करेंगे। अनिल साहू ने यह विश्वास दिलाया कि मैं पहले भी बेहतर काम करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा, लेकिन क्लब को चलाने के लिये आप सभी का सहयोग अति आवश्यक होगा। आयोजन में रोटरी क्लब के नये व पुराने सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

नये अध्यक्ष अनिल कुमार साहू के गले में निवर्तमान अध्यक्ष मो. ताहिर ने पहनाया। वहीं इसी क्रम में नये सचिव शिखर सहगल को निवर्तमान सचिव मुकेश वर्मा ने पहनाया। इस अवसर पर रो. अशोक सेठ ने क्लब की बेहतरी के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रमोद सराफ, श्याम जी, राजेश जायसवाल, धीरज सराफ, ताहिर, अजीत, चंदन, जियाउद्दीन इस्लाम, जयप्रकाश, सुशील, राजीव कुमार, डॉ. नयन प्रकाश, अमिताभ शंकर श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में राजीव कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

