Ballia : अग्रवाल साईकिल के नई शाखा के उद्घाटन में शामिल हुए एमएलसी


बलिया।
जिले के प्रतिष्ठित अग्रवाल साईकिल स्टोर के नई शाखा का उद्घाटन रविवार को गुरूद्वारा रोड में हुआ। इस दौरान नये प्रतिष्ठान पर काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम का उद्घाटन सूर्य प्रकाश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने श्री प्रकाश अग्रवाल को बधाई दी। देर शाम तक उद्घाटन समारोह में लोग पहुंचते रहे। जिले के प्रसिद्ध अग्रवाल साईकिल स्टोर की पुरानी शाखा रेलवे स्टेशन के बगल में है। मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले श्री प्रकाश अग्रवाल जो इस क्षेत्र में महारत हासिल है। इस अवसर पर विशाल अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अनुज सरावगी, नितेश, विशाल माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। इस दौरान लखनऊ, कानपुर, वाराणसी के डीलर भी मौजूद रहे।

Leave a Comment