Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बलिया लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क पर पहुंचे सनातन पांडेय, कार्यकर्ता सम्मेलन को किया सम्बोधित


बलिया।
लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सनातन पांडेय ने आज क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को इंडिया सपा की विकासवादी सोच और जनकल्याणकारी लक्ष्यों से परिचित कराया। उन्होंने जनता से क्षेत्र के विकास के लिए मतदान की अपील की। सनातन पांडेय ने भरखोखा दुर्गा मंदिर, वादिलपुर बघौंच, गायघाट, देवीतर, रुद्रपुर, डागरवाद, रामगढ़, गंगापुर, सुघर छपरा, दुबे छपरा, प्रसाद छपरा, दया छपरा, पाण्डेयपुर, टेंगरही, अंचल भवन आदि जगहों पर जनसंपर्क किया। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में काम करने के लिए मार्गदर्शित किया।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ को मजबूत करने और पार्टी को हर बूथ से बहुमत दिलाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते हुए हाथ जोड़कर जनता से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में विकास कार्य हुए थे, फिर सत्ता में लौटे तो और होंगे, लोगों के साथ पूरा समय दूंगा, जो भी समस्याएं हैं उसे दूर कराने का संकल्प मैंने लिया है। अगर जनता का साथ मिले तो इस संकल्प को पूरा करूंगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से हर समस्या का समाधान करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहला लक्ष्य क्षेत्र का विकास करना है और इसके लिए मैं दिन रात मेहनत करूंगा।

उनके जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भरखोखा दुर्गा मंदिर-अखिलेश यादव प्रधान भरखोखा, राजनाथ यादव (पूर्व ब्लाक प्रमुख बेलहरी), मंजेश चौबे, अंजनी चौबे बागी (नेता कांग्रेस), पवन चौबे, रामजनम यादव, ब्रह्मदेव यादव मैन, असगर मिया, जवाहर राम, प्रदीप प्रसाद, कन्हैया प्रजापति, बाबूबेल बघौचं-रविन्द्र ओझा (पूर्व प्रधान), सीताराम(पूर्व प्रधान), गिरीश पासवान (ब्लॉक अध्यक्ष बेलहरि सपा), गुडन पांडेय, बिमलेश ठाकुर, सजंय सिंह, सुशील सिंह, गायघाट मुडाडीह-भीम यादव (पूर्व प्रधान), उदय पांडेय, रामलाल उपाध्याय, भृगुनाथ तुरहा, अवध तुरहा, रंजीत यादव जीत(ब्लॉक महासचिव बेलहरी सपा), विजय प्रजापति, कृष्णा प्रजापति, राकेश यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *