
बलिया। समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की अध्यक्षता में ंपार्टी की महिला नेतृत्व में चित्तू पांडेय चौराहा से कैंडिल मार्च निकाला गया। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने बताया कि यह कैंडिल मार्च मणिपुर मं दो महिलाओं को निवस्त्र कर अपमानित करने के खिलाफ निकाला गया है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। कैंडिल मार्च में लोगों ने चौक तक पैदल मार्च किया। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। कहा कि देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है।, देश का कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुका है जो सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ रहा है। इस अवसर पर पुनीता सिंह सोनी, शशिकांत चुतुर्वेदी, अनिल राय, बीरबल राम, जलालुद्दीन जेडी, हरींद्र राम, मिंटू खान, नरेंद्र यादव, नागेश्वर, सुभाष यादव, मुलायम, अमत सिंह, अनवर, रितेश खरवार, जुबेर सोनू, रविंद्र नाथ यादव, वलीउल्लाह, छोटू, लक्ष्मण गुप्ता, सुशील राजभर, कमलेश पांडेय, सूरज समदर्शी आदि मौजूद रहे।