
बलिया। रघुपती चैरिटेबुल ट्रस्ट के माध्यम से राजेश्वरी सदन बेदुआ बंधा बलिया पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्त्री एव प्रसुति रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाळरोग, जनरल सर्जिकल आदि के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने 248 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन समजासेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ेलाल मौर्य ने किया। श्री मौर्य ने कहा कि यह पहल शानदार है। प्रतिष्ठित चिकित्सक मरीजों निःशुल्क देख रहे हैं। महंगी दवाइयां भी दी जा रही हैं। वास्तव में यही जनकल्याण है। स्वास्थ्य शिविर का लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने लिया है। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश मरीज वायरल फीवर, टॉयफायड, जोड़ो के दर्द, उच्च रक्तचाप, की बीमारियों से पीड़ित मिले हैं। कई ऐसे मरीज भी मिले, जिन्हें आंखों के ऑपरेशन की सलाह दी गई। डॉ. मनीष कुमार मौर्य, डॉ सोनी मौर्य, डॉ गुंजा वर्मा, डॉ कुमारी सृजा वर्मा ने मरीजों की जांच करते हुए उन्हें उचित सलाह भी दी। शिविर के आयोजक श्यामलाल मौर्या, अक्षयलाल वर्मा, बंटी वर्मा, अजित वर्मा, सभासद धर्म भारती, रामजी प्रसाद, भानु वर्मा, महंथ जी, गणेश प्रसाद, ज्ञानप्रकाश, हरीशशंकर राय, मंगलदेव ठाकुर आदि मौजूद रहे।