
वाराणसी से रोशन जायसवाल की रिपोर्ट,
देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद विपक्षी दलों के नेता प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में निशाना साधेगे, जैसा की चर्चा चल रही है। उधर जदयू की कार्यकर्ता बैठक गुरुवार को वाराणसी के एक


धर्मशाला में चली। उस बैठक में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार जो जदयू के यूपी के प्रभारी नेता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वैसे उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी को मजबूती और संगठन को और मजबूत करने के

लिए वह वाराणसी में कार्यकर्ता बैठक ले रहे है और यह भी कहा कि दिसंबर माह में यूपी के सभी जिलों में संगठन का विस्तार की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद आगे रणनीति बनेगी। उधर जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जदयू की भूमिका बहुत अच्छी होगी और यूपी में कई सीटों पर जदयू अपना प्रत्याशी उतारेगी। यूपी के प्रदेश संयोजक सतेंद्र पटेल ने भी बैठक को सम्बोधित करते

हुए कहा कि वह समय बहुत जल्द आने वाला है जब यूपी में भी जदयू की लहर होगी।