
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों, वारंटियों व वाहन चोरों, लूटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना चितबड़ागाँव पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी 2023 को थाना चितबड़ागांव प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर मय फोर्स व उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर चोरी के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने, चोरी करने वाले 03 नफर अभियुक्तगणों जवाहर लाल गोंड उर्फ लड्डू पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी नगपुरा थाना चितबड़ागांव, अजय साहनी उर्फ जितेन्द्र पुत्र राजन निवासी नगपुरा थाना चितबड़ागांव, मनोज राजभर पुत्र परशुराम राजभर निवासी बनियापुर मगरौली थाना रसड़ा जनपद बलिया को बढ़वलिया मोड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया तथा जमातलाशी में अभियुक्त जवाहर लाल गोंड के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त अजय साहनी व मनोज राजभर की जामातलाशी में उनके कब्जे से 1-1 अवैध चाकू बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना चितबड़ागांव द्वारा वैधानिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।

