
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा अपराध एवं इनामियाँ अपराधियों, वांछित, फरार अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत 25 जनवरी 2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना गड़वार राजकुमार सिंह मय पुलिस फोर्स द्वारा गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर त्रिकालपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, तलाश वांछित, फरार इनामियाँ अभियुक्त, वारण्टियों की चेकिगं की जा रही थी कि इसी दौरान चेकिंग मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना गड़वार जनपद बलिया से सम्बन्धित अभियुक्त जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे जो कि 25-25 हजार रूपये के ईनामियाँ अभियुक्तगण धुरी नट पुत्र स्व0 महंगू नट, बिजली नट पुत्र श्यामा नट निवासीगण खरहाटाँर थाना गड़वार जनपद बलिया को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 आर0के0 सिंह थाना गड़वार, निरी0 अपराध रामअनुराग शुक्ला थाना गड़वार, हे0का0 संदीप यादव थाना गड़वार, का0 देवव्रत यादव थाना गड़वार, का0 अरुण यादव थाना गड़वार, का0 दीपक चैरसिया थाना गड़वार बलिया शामिल रहे।

