Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : 102 पेटी बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पांच फरार


बैरिया (बलिया)।
दोकटी पुलिस, सर्विलांस सेल और एसजी टीम ने कृष्णा नगर ढाला से रविवार को 102 पेटी बियर के साथ बिहार ले जाते समय मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर पीकअप को सीज कर लिया है, जबकि अन्य पांच तस्कर फरार हो गये। थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया था क़ि एक पिकअप में किंग फिशर बीयर लादकर बैरिया होते हुए जिन बाबा से होकर कृष्णा नगर ढाला से जय प्रकाश नगर की तरफ लेकर कुछ लोग जाने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम के लोग आने वाली पिकअप का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक पिकअप गाड़ी कृष्णा नगर की तरफ आती दिखायी पड़ी। मुखबिर ने इशारा कर के बताया कि यह वहीं पिकअप गाड़ी है, जिस पर वियर लदी हुई है। पुलिस टीम द्वारा शोभा छपरा की तरफ से कृष्णा नगर ढाला की तरफ आती हुई पिकअप को अवरोध लगाकर रोका गया। गाड़ी चला रहे व्यक्ति दरवाजा खोल कर भागना चाह रहा था। उसे पकड़ लिया गया तथा दूसरे तरफ केविन में बैठे व्यक्ति को भी केविन में ही पकड़ लिया गया तथा पिकअप के ढाला मंे बैठे चार व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठा कर कूद कर खेतों की तरफ भाग गये। गाड़ी चला रहे व्यक्ति का नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम परायण यादव पुत्र स्व0 वृन्दा यादव निवासी मुरारपट्टी व केविन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम छोटू चौधरी उर्फ रंजीत चौधरी पुत्र स्व0 विश्वनाथ चौधरी निवासी शिवपुर गड़ेरिया बताया। पिकअप के डाले में लदी वियर को जो नीले रंगी पन्नी से ढकी थी। पन्नी को हटा कर देखा गया तो किंगफिशर ब्राण्ड की वियर 102 पेटी प्रत्येक पेटी मंे 24 कैन प्रत्येक कैन 500 एमएल बरामद हुआ। बरामदशुदा पेटियों के मंुह को खोलकर कैन मंे लगे रैपर के जरिए एमबी यूपी एक्साइज एप के माध्यम से स्कैन किया गया तो कोड 01089050021040271124030 प्राप्त हुआ। पिकअप के ढाला में से भागे व्यक्तियों के बारे में पूछा गया तो दोनों ने बताया कि शंकर दयाल ठाकुर मुट्टन ठाकुर निवासी गौरा थाना बिहिया विहार भोजपुर, विकास मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी नरदरा विजेन्द्र कुवँर पुत्र वृज कुवँर नरदरा, संतोष सिंह नाम पता अज्ञात बैठे थे। जो पकड़े जाने के डर से मौका पाकर कूद कर भाग गये। पूछताछ मे दोनों व्यक्तियों ने बताया मालिक व हम सभी लोग मिल कर बिहार ले जाकर बेचकर ज्यादा कमाई करते है। पिकअप गाड़ी के सम्बन्ध में चालक से कागजात मांगा गया तो मौके पर कोई कागज नहीं दिखा सका। पिकअप पर अंकित नम्बर प्लेट को बदला गया पाया गया। सम्बन्धित अभियुक्त से 102 पेटी किंगफिशर बीयर जिसकी कुल मात्रा 1224 लीटर है। बीयर व पीकअप को जब्त कर सुसंगत धाराआंे में सात लोगों पर मुकदमा पंजिकृत करते हुए दो तस्करों को न्यायालय के सुपुर्द किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम ने निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, अजय यादव प्रभारी एसओजी टीम, थानाध्यक्ष मदन पटेल के साथ भारी फोर्स शमिल रही।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *