Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार


बांसडीह (बलिया)।
गुरुवार को बांसडीह पुलिस टीम के उ. नि. कलाप कलाधर त्रिपाठी को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित दो अभियुक्तगण अमित राजभर उर्फ बिजली पुत्र विजय शंकर राजभर उर्फ लट्टू निवासी विद्याभवन नरायनपुर उम्र 27 वर्ष, श्याम सुन्दर उर्फ मोढ़ा पुत्र सर्वजीत गोंड निवासी ग्राम विद्याभवन नरायनपुर उम्र 25 वर्ष को ग्राम नरायनपुर में अमित राजभर के घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों की निशानदेही से चोरी हुआ सामान श्यामसुन्दर के घर से एक अदद टुल्लू पंप बॉडी रंग पीला व काला, एक सफेद स्टेप लाइजर रंग आसमानी नीला व सफेद है, एक बण्डल बिजली केवल तार एल्युमीनियम रंग काला है। एक अदद प्लास्टिक डिब्बा 20 लीटर का रंग धानी जिस पर बावर्ची अंकित है। डिब्बे के ढ़क्कन का रंग लाल जिसको खोलकर देखा गया तो सरसो का तेल लगभग 5 लीटर है बरामद किया गया। पुलिस ने 15 अगस्त 2023 की रात में ग्राम नारायनपुर में हुई चोरी व 04 अगस्त 2023 को कम्पोजिट उ0 मा0 प्राथमिक विद्यालय मैरीटार में हुई चोरी के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो अमित राजभर द्वारा बताया गया कि 4 अगस्त 2023 की रात में उच्च प्राथमिक विद्यालय मैरीटार के कार्यालय कि ग्रिल उखाड़ कर तथा उसके दरवाजे को तोड़ कर एक अदद टीवी, एम्पिलीफायर स्पीकर तथा आलमारी से कुछ पुस्तके व सामान आदि चोरी किया गया था। साहब इन दोनो चोरी कि घटनाओ में हम लोगों के साथ राजकुमार चौहान उर्फ हैण्डिल पुत्र सुभाष चौहान निवासी ग्राम विद्याभवन नरायनपुर भी हमारे साथ रहा है। 4 अगस्त 2023 कि घटना के चोरी के अधिकांश सामान को हम तीनों लोग मिलकर बेंचकर मिले धनराशि को आपस में बांटकर निजी कार्याें में खर्च किये है उसी चोरी का शेष पैसा जो बचा था आपके द्वारा बरामद किया गया है तथा कुछ सामान जो चोरी किया गया था राजकुमार चौहान के घर पर रखा हुआ है। 15 अगस्त 2023 की चोरी का समान श्यामसुन्दर उर्फ मोढा के घर से बरामद हुआ। कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बरामदगी के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 कलाप कलाधर त्रिपाथी, हे0 का0 धुम्मन सिंह, का0 धीरज मौर्या, का0 विजय सिंह मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *