
बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मौके पर चोरी करते दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर ग्रामीणों ने खातीरदारी करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। बैरिया पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों चोरी के आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। जगदेव ढाही निवासी दिनेश पासवान उर्फ भूतनाथ के दरवाजे पर खड़ी ई-रिक्शा की बैटरी बुधवार की रात खोल रहे गोविंद पांडे निवासी गोविंदपुर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। लोगों ने धुनाई भी किया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं गोन्हिया छपरा निवासी श्याम बिहारी सिंह का मोबाइल फोन चुरा कर भाग रहे उसी गांव के आशीष सिंह को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। धुनाई किया और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों चोरी के आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों चोर रंगे हाथ पकड़े गए थे। जगदेवा ढाही में चोरी करते पकड़ा गया। चोरी का आरोपी के पास से ई-रिक्शा की बैटरी बरामद हुई है। जबकि गोन्हिया छपरा से मोबाइल फोन चुरा कर भाग रहे आरोपी के पास से चोरी गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

