
नगरा। नगर पंचायत के भण्डारी गांव के निवासी विनोद यादव को कुशल बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र मिलने पर क्षेत्र मंे प्रसन्नता का माहौल व्याप्त है। प्रदेश के कुशीनगर पुलिस मंे कार्यरत विनोद यादव दक्षता पूर्ण कार्य कुशलता से अपनी पहचान बनाकर पुलिस के मान के साथ क्षेत्र का नाम बढ़ाया हैं। कार्य क्षेत्र मंे लगे भीषण आग में जीवन की बाजी लगाकर विनोद ने एक महिला सहित उसके दो मासूम बच्चियों की जान बचाने में पुलिस के आला अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। अपने विभाग के साथ क्षेत्र का नाम रोशन कर सिर फख्र से ऊंचा किया है। इनके पिता स्व0 रमाकांत यादव भी पुलिस में रहे। चाचा अवधेश यादव एस आई पद पर कार्यरत है। इसको लेकर परिवार जन इनकी तिसरी बार ऐसी उपलब्धि बताते फुले नहीं समा रहे तथा क्षेत्र के लोग उसकी भूरि-भूरि प्रसंशा कर रहे हैं। माता सुशीला देवी लोगों मे खुशियाँ बांटने में काफी मसगुल हैं। इस अवसर पर के पी यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, ब्लक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह, रामदरश यादव क्रान्ति, देवेन्द्र सिंह, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, योगेन्द्र यादव, राजू सोनी, अमरेन्द्र सोनी, लालबहादुर यादव, गिरिश गोंड, रामनाथ यादव, जितेन्द्र यादव, अभिषेक यादव, अच्छेलाल यादव, सोनू यादव, अभय यादव आदि मौजूद रहे।

