Ballia : कमरे से बाहर करा कर नया हैंडपंप किया गया चालू


आनन्द सिंह
सहतवार (बलिया)।
स्थानीय नगर पंचायत सहतवार कस्बे के वार्ड नंबर 4 स्थित कम्पोजिट विद्यालय में अपने तरह का अनोखा निर्माण देखने को मिला था। बेसिक शिक्षा विभाग के ठेकेदार ने हैंडपंप को कमरे के अंदर लेते हुए ही निर्माण पूरा कर दिया था, लेकिन जनसंदेश टाइम्स अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद ठेकेदार ने कमरे के अंदर से हैंडपंप हटाकर बाहर नया बोरिंग करा दिया है। कमरे के बाहर हैंडपंप हो जाने से स्कूल के बच्चों को राहत मिल गया है। लगभग 14 लाख की लागत से स्कूल के भवन का निर्माण करा रहें ठेकेदार ने हैंडपंप को क्लास रूम में अंदर लेते हुए ही बकायदा टायल्स आदि लगाकर कार्य पूरा कर दिया था। कमरे के अंदर हैंडपम्प होने से कक्षा कैसे चलेगी यह बड़ा सवाल खड़ा हुआ था। कमरे से हैंडपम्प का पानी निकलने का भी कोई इंतजाम नहीं था। कस्बे के अभिभावकों ने भी विरोध किया था। लेकिन ठेकेदार ने कार्य करा दिया था। सहतवार कस्बे में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पढ़ने के लिए कम्पोजिट विद्यालय है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल में दो कमरों का नया भवन तथा बरामदा बनाने का कार्य किसी ठेकेदार को दिया था। विभाग के अधिकारियों ने निर्माण शुरू होने के दौरान जमीन का नाप-जोख किया तो जमीन कम पड़ रही थी। हैण्डपम्प जमीन के अंदर आ रहा था। निर्माण विभाग के अफसरों ने ठेकेदार को हैंडपंप उखाड़ कर दूसरी जगह गाड़ने के बाद भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया। जबकि ठेकेदार ने कमरे के अंदर हैंडपंप लेते हुए ही निर्माण कार्य पूरा कर दिया। सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह था कि विभाग की ओर से कराये गये कार्य में कमरे में हैण्डपम्प के चारों तरफ बकायदा टायल्स भी लगा दिया था। इससे यह प्रमाणित हो रहा था कि हैंडपम्प कमरे से हटाया नहीं जाएगा। जनसंदेश टाइम्सअखबार ने १७ अप्रैल को खबर प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया था। बेसिक शिक्षा विभाग के कई अधिकारी स्कूल का निरीक्षण किये तथा ठेकेदार को तुरंत हैंडपंप हटाने का निर्देश दिया। चूंकि स्कूल में एक ही हैण्डपम्प था, जिसका उपयोग बच्चे करते हैं, तो ठेकेदार ने कमरे से हैंडपंप उखाड़कर कमरे के बाहर नया बोरिंग कराकर हैंडपंप चालू करा दिया है।

इसे भी पढ़े -   Ballia : ईद को लेकर डीएम-एसपी ने प्रमुख मस्जिदों का लिया जायजा

Leave a Comment