Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ को हराकर भदोही की टीम पहुंचा फाइनल में


नगरा (बलिया)।
डायमंड क्रिकेट समिति के तत्वावधान में जनता इंटर कालेज नगरा के मैदान में रविवार को डायमंड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ और भदोही के बीच सोमवार को सेमी फाइनल मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन अवैश हाशमी ने किया। टास जीतकर भदोही ने पहली पारी खेलते हुए 18.3 ओभर मे 10 विकेट खोकर 109 रन का स्कोर बना दिया, जिसमें भदोही के जांबाज बल्लेबाज राहुल दुबे ने 12 गेंद पर 3 छक्के व 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ शैलेश राय ने 10 गेंद पर 2 छक्के व 1 चौके की मदद से 20 रन बनाकर धमाकेदार पाली खेली। गेंदबाजी मे अपने अन्दाज से चियरपरिचित विकास ने 4 ओभर मे 15 रन 7 विकेट, कृष्णा सरोज ने 4 ओभर 20 रन 2 विकेट अपने नाम करके लखनऊ को हराने मंे मुख्य अतिथि सांसद भूमिका में रहे। दूसरी पाली लखनऊ की टीम ने खेलते हुए मात्र 78 रन बनाकर दर्शकों के मन को उदास कर दिया। लखनऊ के उज्जवल ने 15 गेंद में 3 छक्के व 3 चौके की शानदार बल्लेबाजी कर 34 रन बनाया। इनके तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रभात ने 4 ओभर 17 रन 3 विकेट, विवेक ने 4 ओभर 23 रन 2 विकेट, आकाश ने 3 ओभर 7 रन 2 विकेट अपने नाम किये। मैन आफ द मैच भदोही के विकास अपने नाम करके फाइनल मे जगह बना लिया। इस मौके पर अशोक सिह, आसिफ, चन्दन सिंह, अरण पाण्डेय चुलबुल, सन्तोष राठौर, दिलीप कुमार, आलोक कुमार, सदाकत, मनौवर, शमीम, बसीर शाह सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं दर्शक मौजूद रहे। कमेन्ट्रेटर की भूमिका में समरजीत सिंह, सभासद संजय सिंह, मो0 रियाज, लाइव स्कोरिंग की भूमिका में अयान इश्तेयाक, मो0 अरबाज, अंपायर की भूमिका में सोनल चंद्रा तथा एहसान खान व स्कोरर की भूमिका में धर्मपाल व फिल्ड मेकर अब्दुल्ला शाह रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *