Ballia : पुलिस भर्ती परीक्षा : सुबह से ही पहुंचने लगे अभ्यर्थी


परीक्षा केन्द्रों पर कोई बच्चा तो कोई पत्नी को लेकर पहुंचा
बलिया से रोशन जायसवाल की रिपोर्ट
बलिया।
पुलिस भर्ती परीक्षा सात बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई। परीक्षा केन्द्रों पर ऐसे भी लोग दिखे जो पत्नी एवं बच्चे को लेकर बाहर खड़े रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह रही कि परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी न हो। इसको लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा परीक्षा केन्द्रों पर विशेष नजर रखते हुए भ्रमण करते देखे गये।

सर्किल के सीओ एवं कोतवाल भी सदल-बल मोर्चा संभाले रहे। नगर के टीडी कालेज, टाउन इंटर कालेज, कुंवर सिंह इंटर कालेज, कुंवर सिंह डिग्री कालेज, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, जयपुरिया स्कूल बनरही, नागाजी सविमंवमावि माल्देपुर, शक्ति स्थल स्कूल चंद्रशेखर नगर, सतीश चंद्र कालेज, होली क्रास स्कूल, सनबीम स्कूल अगरसंडा, आरके मिशन स्कूल सागरपाली, सेक्रेट हर्ट स्कूल, राधाकृष्ण एकेडमी सवरूबांध, ज्ञान पीठिका जीराबस्ती, महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर सहित कुल 43 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान आस-पास लगी दुकानों को इसलिए बंद कराना पड़ा कि यहां लोगों की भीड़ लग रही थी। रविवार को भी परीक्षा के चलते पूरा नगर गुलजार रहा। परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना पड़ा। मुख्य द्वार पर सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

नाक की नथुनी एवं चेन तक उतारना पड़ा
बलिया।
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कई चीजें परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाने की मनाही रही। सबसे मजे की बात यह रही कि परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी प्रकार की ज्वेलरी प्रतिबंधित रही। ऐसे में अभ्यर्थियों को नाक-कान एवं गले में पहने ज्वेलर्स को उतारना पड़ा। इसके अलावा पेंसिल बाक्स, कैलकुलेटर, पेपर, मोबाइल, युएसबी ड्राइव, की, धूपी चश्मा, कैप, घड़ी, ब्लू टूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैंड, फूड्स आइटम, पर्स आदि पूर्ण रूप से वर्जित रहा। ऐसे में अधिकतर अभ्यर्थियों को अपना जैकेट, मफलर इधर-उधर रखना पड़ा। परीक्षा केन्द्र के अंदर जाने से पहले अभ्यर्थियों को जूता-मोजा खोलना पड़ा।

इसे भी पढ़े -   Ballia :अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

अपने सामानों को लेकर भटकते रहे अभ्यर्थी
बलिया।
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा उन अभ्यर्थियों को परेशानी हुई, जो परीक्षा केन्द्र पर अकेले पहुंचे हुए थे। अभ्यर्थियों को जब यह जानकारी मिली कि केन्द्र के अंदर मोबाइल एवं चाभी लेकर जाना मना है तो वह गाड़ी की चाभी एवं मोबाइल रखने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। वैसे, अधिकतर अभ्यर्थी बाइक से परीक्षा देने पहुंचे थे। अकेले होने के कारण वह बाइक की चाभी लेकर परेशान रहे। ऐसे में गेट पर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों से अभ्यर्थी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे कि सामान रख लें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Leave a Comment