Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : बदलता मौसम ढाह रहा कहर, लोग पड़ने लगे बिमार


बैरिया (बलिया)।
बदलते मौसम का कहर शुरु हो गया। सर्दी-जुकाम के साथ ही मरीज कई बिमारियांे से परेशान होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां, मुरली छपरा आदि अस्पताल पहुंच रहे हैं। वर्तमान में सर्दी-खांसी से पीड़ित लोग गले की टॉन्सिल व संक्रमण से परेशान हैं। इससे मरीजों को खाने-पीने में समस्या आ रही है। इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा या अन्य अस्पताल में टॉन्सिल से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉ0 मनोज उपाध्याय का कहना है कि टॉन्सिल सर्दी में गले में पनपने वाली ऐसी बीमारी है जो बैक्टीरियल और वायरल दोनों के कारण पनपती है। टॉन्सिल की वजह से गले में सूजन, दर्द, खराश हो जाती है। कुछ भी खाना-पीना दूभर हो जाता है। सर्दी में ठंडी व खट्टी चीजों का सेवन करने से, फ्लू के कारण इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण टॉन्सिल की परेशानी होने लगती है। ऐसे मरीजों को इलाज के साथ घरेलू नुस्खा अपनाने की सलाह दी जाती है। गर्म पानी से गरारा भी करें, इससे जल्द स्वस्थ होंगे। डॉ0 देवनीति सिंह ने बताया कि वायरल इंफेक्शन के कारण यह समस्या आ रही है। टॉन्सिल का इलाज लोग एलोपैथिक दवाइयों से करते हैं, लेकिन कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट होने के डर से देसी नुस्खों से इसका इलाज करते हैं। इससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और जवान सभी आयु वर्ग के मरीज हैं। बदलता मौसम मरीजों पर कहर ढह रहा है। बुखार के साथ पेट दर्द और उल्टी के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। मरीजों के बदन में तेज दर्द भी हो रहा है। डॉ0 आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण ऐसा हो रहा है इस समय बचाव की जरूरत है। मेडिकल वार्ड में 10 मरीज भर्ती हैं, जो उल्टी-दस्त व बुखार से पीड़ित हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि बाहर की दवा न लिखें।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *