Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Balli : शासन की मंशा को मुंह चिढ़ा रहे परिषदीय विद्यालय


बांसडीह (बलिया)।
शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कायाकल्प योजना के तहत 19 बिंदु निर्धारित किए गए है, जिसमें शिक्षा क्षेत्र बांसडीह का यह परिषदीय विद्यालय मात्र कुछ मानकों पर ही खरा उतरा है बाकी बिंदुओं को यह परिषदीय विद्यालय मुंह चिढ़ा रहा है। शिक्षा क्षेत्र बांसडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय डूहीजान पर मात्र दो कमरों में पांच कक्षाओं के बच्चे पढ़ाई कर रहें है। विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे दो कमरों में पढ़ते हैं। विद्यालय के एक कमरे में एक से तीन तक के छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं तो दूसरे कमरे में कक्षा चार से पांच को छात्र-छात्राएं अध्ययन करते है। विद्यालय के अध्यापक भी अपने स्तर से छात्र-छात्राओं को पहचान कर एक ही ब्लैक बोर्ड पर उनके लिए अलग-अलग कक्षाओं के पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं। विद्यालय में शौचालय, पीने का पानी इत्यादि की बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। पेयजल के लिए समर सेबल लगा हुआ है, लेकिन बिजली के अभाव में वो भी शो पीस बना हुआ है। शुक्रवार को विद्यालय में दो सहायक अध्यापक प्रीतेन्द्र सिंह व रामप्रताप यादव उपस्थित मिले। जिनके द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक रियाज अहमद नमाज पढ़ने गये हैं। पठन पाठन सब ठीक चल रहा है। विद्यालय में पांच कक्षाओं में कुल 29 बच्चों का नामांकन है, जिनमें 16 बच्चे उपस्थित हैं। मौके पर सहायक अध्यापक ने बताया कि बीते पांच माह पूर्व विद्यालय का पुराना भवन नवनिर्माण के लिये तोड़ दिया गया। इसके बाद अब तक दो कमरों में विद्यालय का संचालन हो रहा है। बताया कि भवन निर्माण के लिये विभाग द्वारा धन उपलब्ध कराया जा चुका है। जल्द ही नये भवन के निर्माण की शुरुआत हो जायेगी। फिलहाल भवन का निर्माण चाहे जब हो लेकिन वर्तमान में उक्त विद्यालय में शासन की मंशा पर पूरी तरह धूल धूसरित होती दिखाई दे रही है।
आहरित हो चुका है भवन निर्माण का धन
विभागीय कर्मियों के अनुसार विद्यालय निर्माण का लिये काफी समय पूर्व धन आवंटन हो चुका है, जिसे प्रधानाध्यापक द्वारा आहरित भी कर लिया गया है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे ने बताया कि विद्यालय का संचालन दो कमरों के साथ वहां के आंगनबाड़ी केंद्र में किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन से बात कर तत्काल भवन निर्माण की रूपरेखा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *