
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी गांव की चट्टी पर मंगलवार की सुबह 40 वर्षीय महिला का शव पंखे के हुक से लटकता हुआ मिला। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचन पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार उमा देवी 40 वर्ष पत्नी श्याम सुंदर राजभर का पति विगत कुछ वर्षों से बाहर रहता है। उमा अपने 6 वर्ष के पुत्र के साथ अकेले ही घर में रहती थी। ग्रामीणों की मानें तो उमा देवी विगत कुछ समय से तबीयत खराब होने की वजह से मानसिक बीमारी का शिकार हो चुकी थी।

