Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : शार्ट सर्किट से फर्नीचर और वेल्डिंग की दुकान में लगी आग, हुआ बड़ा नुकसान

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय डाक बंगले के सामने बांसडीह बलिया मार्ग पर सोमवार की रात विद्युत शॉर्ट सर्किट के चलते एक फर्नीचर व एक वेल्डिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे लाखों के फर्नीचर जलकर खाक हो गए। दुकान में आग की लपटे व धुंआ देख कर आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड तो तुरंत मौक़े पर पहुंची लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। हालांकि लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची दमकल गाडियों की मदद से काफी समय बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग से ओमप्रकाश शर्मा की फर्नीचर की दुकान में रखा फर्नीचर, बेड, सोफे, गद्दे, डाइनिंग टेबल, कुर्सिया जेनरेटर व अन्य सामान आदि जल कर नष्ट हो गए। वहीं हरेराम शर्मा की वेल्डिंग की दुकान में रखी सारी मशीनरी व अन्य सामान आग में जल कर खराब हो गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की सूचना के बाद अग्निशमन वाहनों को आने में समय लग गया, जिसकी वजह से आग अधिक फैली ओर जब तक दमकलें पहुंची तब तक सबकुछ आग की भेंट चढ़ चुका था। दुकान मालिक के अनुसार आगजनी से दोनो व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। दुकानदारों का मानना है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी हैं।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *