
रेवती (बलिया)। नगर रेवती का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस चार अखाड़ों के साथ सोमवार की अपराह्न को निकाला गया। घोड़ों, ऊंटों तथा झांकियों वाले जुलूस में युवकों द्वारा लाठी बाजी, गदा आदि का चकितकारी प्रदर्शन किया गया। जुलूस अपने निर्धारित मार्गों पर भ्रमण करने के पश्चात देर रात अपने-अपने अपने अखाड़ों पर पहुंचा। नगर के वार्ड नंबर 10 स्थित हनुमान मंदिर पर अखाड़ा नं0 1 के अखाड़ेदार राजा चौधरी के नेतृत्व में अपने अखाड़े पर पूजन अर्चन किया गया। उक्त हनुमान मंदिर पर अखाड़ा नं0 2 खुदाद्दीन अखाड़ा के अखाड़ेदार सभासद घूरा राजभर के नेतृत्व में, अखाड़ा नं0 3 हनुमान मंदिर बस स्टैंड के अखाड़ेदार पशुपति ओझा भोला के तथा अखाड़ा नं 4 के अखाड़ेदार सत्यदेव तुरहा के नेतृत्व में अपने क्रमानुसार एक एक कर इकट्ठा हुए। फिर जुलूस के शक्ल में युवक बालक तथा वृद्धों का समूह नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ आगे बढ़ा। जुलूस बीज गोदाम, उत्तर टोला दुर्गा मंदिर, बुढ़वा शिव मंदिर, उत्तर टोला पुल, डाकघर, संकट मोचन हनुमान मंदिर रामलीला मैदान, महादेव स्थान, मौनी बाबा हनुमान मंदिर, पावर हाउस, बस स्टैंड, थाना होते हुए बाजार में पहुंचने के पश्चात अपने-अपने अखाड़ों के लिए प्रस्थान किया। जुलूस में न. पं. अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय, कनक पाण्डेय सहित सभासदगण शामिल रहे।
धरने पर बैठ गये अखाड़ेदार
खुदाद्दीन अखाड़ा तथा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के महावीरी झंडा में शामिल लोगों का तलवार आदि पुलिस के द्वारा ले लिए जाने पर अखाड़े में शामिल युवकों ने उसके विरोध में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, बाद में मान-मनौवल किए जाने तथा शस्त्रों को लौटाए जाने के पश्चात अखाड़े लगभग आधा घंटा के बाद धरना से उठे और तब जुलूस अपने निर्धारित रूट से होता हुआ आगे बढ़ा। इन सब में जुलूस के संचालन में लगभग सवा डेढ़ घंटे विलम्ब हो गया।