
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के लखनेश्वरडीह स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बीते 12 अगस्त से चल रहे शिव महापुराण कथा का समापन सोमवार को हवन-पूजन और विशाल भंडारे के साथ किया गया। उक्त धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य आचार्य रहे पं0 हरिशंकर शास्त्री ने बताया कि कथा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया था, जो कि प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक शिव महिमा एवं विभिन्न कथाओं का पान श्रोताओं को कराया जा रहा था। उन्होने बताया कि कथा व्यास आकाश कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा रोजाना कथा प्रेमियों को शिव पुराण की कथा सुनाई गई। मुख्य यजमान रेंगा कुटी के महंत लाल बाबा, विष्णु मंदिर के दीन दयाल उर्फ बालक दास, अनिल तिवारी, विजय बहादुर चौधरी, चंद्रहंस सिंह के संयोजन में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र भर के सैकड़ों श्रोता प्रतिदिन पहुंच रहे थे। वहीं आयोजक समिति की ओर से जानकारी देते हुए राजीव कुमार सोनी, संजय शर्मा, बब्बन पांडेय, सुनील कुमार, गालू, सुरेश, पिंटू सिंह, हरिंदर दास ने बताया कि कथा समापन के मौके पर हवन पूजन जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवतियों, महिलाओं ने भाग लेकर हवन आहुति दी. इस मौके पर आयोजित विशाल भंडारे क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।