Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : यदि सांसद बना तो दौलतपुर में बनेगा स्टेडियम : बोले अवलेश


फिरोजपुर को हरा कर उजियार टीम ने शिल्ड पर किया कब्जा

रोशन जायसवाल
बलिया।
फेफना विधानसभा के दौलतपुर मेें क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। बंगाली बाबा क्रिकेट क्लब दौलतपुर के आयोजन में उजियार और फिरोजपुर के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का जबरजस्त मुकाबला रहा। दोनों टीमें 135-135 रन बनाकर बराबर रहे।

उसके बाद आयोजन समिति के निर्णय के बाद उजियार और फिरोजपुर टीमों को एक-एक ओवर 6-6 बाल पर रन बनाये को कहा गया। इस दौरान पहली बैटिंग उजियार टीम ने की। 6 बाल पर कुल 15 रन उजियार टीम ने बनायी। उसके बाद फिरोजपुर टीम ने उजियार टीम के मुकाबले 12 रन बनाकर उपविजेता का शिल्ड हासिल किया।

वहीं उजियार टीम ने मैच जीत कर मैच शिल्ड पर कब्जा जमा लिया। उजियार टीम के कप्तान रिजवान व खिलाड़ी शिवजी, मिट्ठू राहुल, अंजू, विकास, मोहित, रोहित, गोलू, विवेक, चंदन वहीं उपविजेता टीम स्टार क्ल्ब फिरोजपुर के कप्तान अफराज, पप्पू, जावेद, गांगुली, सत्येन्द्र, हिमांशु, बबलू, बाबूलाल, अभिषेक, पवन, करण, अमित सीबू, अमन, रोशन व चचंल को अवलेश सिंह ने शिल्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जंग में जीत हार लगी रहती है।

कोई मैच हारने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए खेलता है। लेकिन किसी न किसी को आगे वाले से पीछे होना ही पड़ेगा। लेकिन पीछे वाला आज नही ंतो कल सबसे आगे होगा। उन्होंने कहा कि यदि मैं सांसद बना तो गांव में जमीन मिला तो वह स्टेडियम जरूर बनायेंगे, ताकि दौलतपुर का नाम पूरे फेफना विधानसभा क्षेत्र में बेहतर स्टेडियम के नाम से जाना जाये। इस अवसर पर प्रसिद्ध नारायण सिंह उर्फ पीएन सिंह, अनिल सिंह, मुन्नू सिंह, महेश सिंह, चुन्नू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कमलेश ंिसंह, कमलेश्वर सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *