
बैरिया (बलिया)। तस्करी के लिए जा रहे बोलेरो से दुमाईगढ़ घाट के रास्ते बिहार भेजने के लिए चार पेटी (96 केन) बियर सुरेमनपुर चौकी पुलिस ने सुरेमनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से बरामद कर बोलेरो गाड़ी तस्कर व बियर जप्त कर लिया। उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाल मठिया गांव निवासी रबी यादव पुत्र सुरेन्द्र नाथ यादव बोलेरो में बिहार भेजने के लिए रविवार की रात दुमाईगढ़ घाट जा रहा था कि मुखविर की सूचना पर सुरेमनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से उसे हिरासत में लेकर बोलेरो की जांच की गई। बोलेरो में 96 केन (चार पेटी) बियर लदा हुआ था। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बोलेरो व बियर को कब्जे में ले लिया जबकि आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया।