
बलिया। नगर पालिका बलिया में बसपा ने भी अपनी पहचान को ताजा करते हुए मैदान में उतर आई है। अध्यक्ष पद के लिये बसपा प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव निशु मैदान में है। उनके लिए विधायक उमाशंकर सिंह और पूर्व विधायक सुभाष यादव भी जनता के बीच पहुंचकर जमकर प्रचार कर रहे है। विधायक उमाशंकर ने कहा कि बसपा प्रत्याशी को जिताकर बसपा के हाथों को मजबूत कीजिए।


उन्होंने कहा कि बसपा में ही जनता का भलाई है। कहा कि हमारी पार्टी का उम्मीदवार साफ-सुथरी छवि का है। वहीं पूर्व विधायक सुभाष यादव ने कहा कि जिले का चेयरमैन ऐसा होना चाहिए जो जनता के सुख दुख में बराबर खड़ा हो। क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा तत्पर हो। जनता की जितनी भी समस्याएं हो उसका समाधान करने की पूरजोर कोशिश करें। यह सब गुण हमारे पार्टी के प्रत्याशी निशु श्रीवास्तव में विद्यमान है। इस अवसर पर बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
