
बैरिया। गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग सोनबरसा से दलन छपरा होते हुए रामपुर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित मार्ग की स्थिति दयनिय हो गयी है। ऐसे यह कहना गलत नही होगा कि नाम बड़े दर्शन छोटे को यह सड़क चरितार्थ कर रही है। इस सड़क पर गड्ढों की भरमार हो जाने से वाहनों व पैदल यात्रियों को आने-जाने में घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अनुरक्षण अवधि में होने के बावजूद कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क पुलिया, पटरी आदि का मरम्मत नहीं कराया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दे कि 8.75 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क का निर्माण पांच करोड़ उन्नचास लाख पच्चीस हजार रूपये की लागत से दिसंबर सन् 2018 में निर्मित हुआ था। दिसंबर 2023 तक यह सड़क अनुरक्षण (गारंटी) अवधि में है। इसमें साल में दो बार सड़क के रख-रखाव व मरम्मत का प्राविधान है। इसके लिए सरकार द्वारा धन भी सुरक्षित रखा हुआ है। बावजूद इसके संबंधित ठेकेदारों व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त सड़क का मरम्मत नहीं कराया जाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। गौरतलब है कि पहले साल 4776932 रुपये, दूसरे साल 749075 रुपए, तीसरे साल 1021526 रुयये, चौथे साल 1294451 रुपये, पांचवें साल 1566434 रुपये खर्च करने का प्राविधान है। बावजूद इसके सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। अपने लोगों ने संबंधित विभाग व जिला प्रशासन से उक्त सड़क को ठीक कराने की गुहार लगाई है। इस बाबत उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र का ध्यान अपेक्षित करने पर उन्होंने बताया कि यह सड़क अति महत्वपूर्ण है। इसे ठीक कराने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पत्र भेज रहा हूं। जल्दी ही ठीक कराया जाएगा।

