
बलिया। बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय 8 वीं बीएसकेए ओपेन इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त मंगलवार को बापू भवन टाउन हाल में आयोजित है। इस महाकुम्भ में लगभग 15 विद्यालयों के बालक बालिकायें प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में लगभग 250 सौ से उपर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन के क्वालीफाई जज रेफ्री होंगे। यह जानकारी बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के सचिव एलबी रावत ने दी है।