
बलिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा डॉ0 इमरान के निर्देश पर अभिषेक सिंह राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी छात्रसभा ने सीएमओ कार्यालय बलिया पहुँचे। उन्होंने डॉ0 योगेश को ज्ञापन दिया कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो ताकि सबको इसका लाभ मिले। जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

इस अवसर मार्कण्डेय यादव, जितेश वर्मा, मिथलेश यादव, सीमा राजभर (राष्ट्रीय सचिव समाजवादी छात्र सभा सभा सुजीत तिवारी, राजेंद्र यादव, बादल सिंह, अमित सिंह, मिथलेश सिंह, अंकित श्रीवास्तव, अनिल गिरि, संतोष ठाकुर आदि मौजूद रहे। अभिषेक सिंह ने जानकारी दिया है कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप और बदहाल स्वास्थ सुविधा के कारण सीएमओ कार्यालय बलिया में डॉ0 योगेश को ज्ञापन दिया गया है और उम्मीद की गयी है कि इस समस्या को अधिकारी जरूर संज्ञान मंे लेंगे।
