
नगरा। पुलिस ने गुरुवार को पालचंद्रहा सरजापुर निवासी हत्या के आरोपी वारंटी जितेंद्र चौहान के घर पहुंच कर ग्राम प्रधान एवं परिजनों की मौजूदगी में मुनादी कराकर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि जितेंद्र चौहान, भूपेंद्र चौहान की हत्या का आरोपी है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई। न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश दिया, लेकिन वह नहीं मिला। उसके फरार होने की स्थिति में सीजेएम न्यायालय की अनुमति पर ग्राम प्रधान व उसके परिजनों की उपस्थिति में धारा 82 का नोटिस उनके घर चस्पा किया गया। नोटिस चस्पा होने के बाद भी आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी जितेंद्र चौहान का नाम भूपेंद्र चौहान की हत्या के विवेचना में सामने आया है। अन्य आरोपी बृजेश राम पहले ही जेल जा चुका है।

