Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में अंडरपास न बनने से लोगों में आक्रोश


बैरिया (बलिया)।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में जगह-जगह ग्रामीण सड़कों के क्रॉसिंग पर अन्डर पास मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अण्डर पास न बनने से लोगों मंे काफी आक्रोश है। अण्डर पास नहीं बनाए जाने से बैरिया क्षेत्र के लगभग 50 गांव के लगभग डेढ़ लाख की आबादी को भारी असुविधा झेलनी पड़ेगी। उन्हें खेत, खलिहान, बाजार, अस्पताल, स्कूल, तहसील जाने के लिए 4 से 5 किलोमीटर के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। वहीं ग्रीन फील्ड के निर्माण में लगे कामगारों का कहना है कि जो सर्वे के बाद नक्शा पास हुआ है। उसी के अनुसार हम लोग निर्माण करेंगे। अंडरपास अगर ग्रामीण चाहते हैं, तो इस संबंध में एनएचआई के वरिष्ठ अधिकारियों व जिलाधिकारी से ग्रामीण आग्रह करें। हम लोगों के हाथ में कुछ भी नहीं है। बता दे कि टोला शिवन राय के पास इब्राहिमाबाद टोला शिवन राय मार्ग ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के चलते रुक जा रहा है। उसके ऊपर से ग्रीन फील्ड जा रहा है। वहां कोई अंडरपास बनाने की व्यवस्था नहीं है। फल स्वरुप टोला नेकाराय से लेकर इब्राहिमाबाद, टोला बाज राय, टोला रिसाल राय, टोला शिवन राय, ठेकहा सहित सिताब दियारा इलाके के दर्जन भर गांव के लोगों को पेरशानी झेलनी पड़ेगी। उन्हें दो किलोमीटर उत्तर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से आना जाना पड़ेगा, जो ग्रामीणों के लिए जोखिम भरा कार्य होगा। उक्त जगह पर मिट्टी की भराई सड़क के लेवल तक कर दी गई है। ठीक इसी तरह से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे टेंगरही, चांदपुर, भोजापुर, लक्ष्मीपुर, सोनबरसा, टोला सेवक राय, धतूरी टोला, श्रीपतपुर सहित लगभग 50 गांव को प्रभावित कर रहा है। सोनबरसा से टोला सेवक राय जाने वाले मार्ग पर अंडरपास की व्यवस्था नहीं है। यह मार्ग अवरुद्ध होगा। इसी तरह से चांदपुर में टेंगरही में व अन्य कई जगहों पर ग्रामीण सड़कों को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे क्रास कर रहा है, किंतु वहां अंडरपास की व्यवस्था नहीं है। सड़क के सतह से गुजरेगा जिससे ग्रामीण सड़क पर यातायात पूरी तरह से अवरोध हो जाएगा। रिसाल राय टोला निवासी सुरेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को को पत्र भेजकर इस संदर्भ में तत्काल उचित कार्रवाई की मांग की है। चेताया है कि अण्डर पास नहीं बना तो बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
सुनील कुमार उप जिलाधिकारी बैरिया ने कहा कि अगर ग्रामीणों की तरफ से मुझे अंडरपास बनाने के लिए मांग की गयी है। उसे जांचोंपरान्त शासन को उचित कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से भेजूंगा।
उड़ रहा बालू जिससे हो रही दुर्घटनाएं
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए भरे जा रहे बालू पर पानी नहीं डालने से हवा चलते ही बालू उड़ने लगता है। ऐसे में एनएच 31 पर सोनबरसा से टोला शिवन राय तक काफी धूल उड़ रही है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगो को बालू नाम मुंह के रास्ते फेफड़े तक पहुंच रहा है। लोगों ने बालू पर पानी छिड़कने की मांग की है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *