Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : सांसद, मंत्री के साथ रेल प्रबंधक ने स्टेशन का किया निरीक्षण


बलिया स्टेशन पर हो रहें कार्यों को तेजी लाने की बात कही
बलिया।
मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्रामाश्रय पाण्डेय ने शुक्रवार 1 को परिचलनिक संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं ऑपरेशनल सुधार हेतु रेल खण्ड पर चल रहे विकास कार्याे हेतु वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन का भी संरक्षा निरीक्षण किया स्टेशन पैनल, रिले रूम,आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और सभी कार्य संरक्षा नियमों के अनुरूप करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं प्रगतिशील यात्री सुविधा विकास कार्याे एवं स्टेशन सुन्दरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर सांसद, बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त एवं परिवहन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह से बलिया में रेल विकास के सम्बंध में परिचर्चा की और जनता की आवश्यकता के अनुरूप सुझाव लिए।

इन सुझावों में स्टेशन के दोनों छोर को जोड़ते हुए नए फुट ओवर ब्रिज बनाने का सुझाव भी दिया। ज्ञातव्य हो कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 30.41 करोड़ की लागत से बलिया रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा। रु 6.50 करोड़ की लागत से बलिया रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निर्माण कराया जायेगा। 1.16 करोड़ नई दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग तथा शौचालय का निर्माण किया जायेगा। 9.98 करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़ाई का पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कराया जायेगा। 1.25 करोड़ की लागत से (फसाड) मुख्य स्टेशन भवन के स्वरूप का सुन्दरीकरण कर और अधिक सुविधाजनक बनाया जायेगा।

6.25 करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म पर शेड विस्तार, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर लो कास्ट पीपी शेड का कार्य भी कराया जाएगा। 40 लाख की लागत से आरसीसी बेंचेस का प्रावधान, यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया जायेगा। 2 करोड़ की लागत से अन्य सौंदर्यीकरण के कराए जायेंगे। 1.13 करोड़ की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों में सुधार किया जाएगा। रु 1.79 करोड़ की लागत से स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, साइनेज, लाइटिंग एवं पंखे की व्यवस्था कराई जायेगी। बलिया रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी कार्यों के लिए निविदाये आमंत्रित की गई हैं। निविदाओं के निस्तारण के उपरान्त कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधि मे पूरा किया जाएगा।

निरीक्षण में यह रहे उपस्थित
इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) एके श्रीवास्तव, मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) अंकित, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) अभिनव पाठक, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित रहेे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *