
सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बाजार मोड़ के समीप प्रेम श्री रेस्टोरेंट के पास मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जमुई गांव निवासी अशोक कुमार राम 37 वर्ष मंगलवार की सुबह सिवान कला गांव में ड्यूटी करने जा रहा था अभी वह प्रेम श्री रेस्टोरेंट के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।

