Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : ओमप्रकाश के बयान पर गरमायी सलेमपुर की सियासत


भाजपा सांसद पर हमला और एक नेता की जमकर की तारीफ

रोशन जायसवाल
बलिया।
इस समय सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान राजनैतिक सुर्खियों में बड़ी तेजी फैल रहा है। इससे साफ झलक रहा है कि ओपी राजभर भाजपा के सांसद से काफी नाराज है। वजह यह है कि वह जिसे टिकट दिलवाना चाहते थे वैसा हुआ नहीं, जिसको लेकर उन्होंने रविवार को सिकन्दरपुर क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने मौजूदा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा पर दंश कसते हुए कहा कि राजेश सिंह दयाल जो गरीबों के मसीहा है और उन्होंने स्वास्थ्य शिविर लगाकर जनता का भला किया है और भाजपा ने 30 वर्ष से सांसद रहे व्यक्ति को टिकट दिया जो गरीबों के लिए कभी भी मदद नहीं किया। मेरी तमन्ना थी कि राजेश सिंह दयाल को यहां से टिकट मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओपी राजभर के इस बयान से सलेमपुर की राजनीति में बगावत की चिंगारी सुलग रही है। वैसे साफ जाहिर है कि ओपी राजभर बगावती मूड में है। कभी सीएम योगी तो कभी अखिलेश यादव के खिलाफ खुलेआम बगावत का झण्डा बुलन्द करने वाले ओपी राजभर एक बार फिर बागी मूड में दिखाई दे रहे है। यूपी के योगी सरकार में महीनों से मंत्री बनने का इंतजार कर रहे श्री राजभर के तेवर भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सामने आने के साथ ही नाखुश दिख रहे है। खास कर पूर्वांचल के सलेमपुर सीट पर भाजपा के घोषित प्रत्याशी पर ओपी राजभर ने खुलेआम विरोध करना शुरू कर दिया है। ऐसे में भाजपा में खलबली मची है। बलिया के सलेमपुर सीट पर मौजूदा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा को भाजपा ने तीसरी बार टिकट देकर मैदान में भेज दिया है। ओपी राजभर ने सिर्फ रवीन्द्र कुशवाहा के खिलाफ भाषण दिया बल्कि उन्होंने एक नेता की जमकर तारीफ भी की। वैसे ओपी राजभर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने मौजूदा सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए कुछ करने की हिम्मत तो नहीं है जब कि इसी धरती पर रहते हुए राजेश दयाल जैसे नेता गरीबों के बीच घूम-घूम कर मदद की। ओपी राजभर के इस बयान से भाजपा में खलबली मची हुई है।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *