
बलिया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई – सायकिल योजनान्तर्गत नये वर्ष के प्रारम्भ में ही 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगताधारी दिव्यांगजनों को विकास खण्ड हनुमानगंज के प्रांगण में मोटराइज्ड ट्राई- सायकिल का सौगात देते हुए मुख्य अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। ईश्वर कोई अंग छीनता है तो उसकी पूर्ति करने हेतु व्यवस्था भी देता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव होगा। अतः दिव्यांग जनों की सेवा देव पूजा के समान है। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सुरेन्द्र सिंह चुन्नू, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, राजेश सिंह, मुरलीछपरा के ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार गौतम, सुशील कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

