Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : नपा की छठवीं बैठक कार्यालय पर हुई सपन्न, ददरी मेला 2023 के संदर्भ में हुई चर्चा


बलिया।
नगर पालिका परिषद, बलिया की छठवीं बैठक नगर पालिका परिषद बलिया कार्यालय मंे सपन्न हुई। बैठक मंे मुख्य रूप से ददरी मेला 2023 के संदर्भ मे चर्चा हुई। साथ ही अन्य विषयांे पर भी अध्यक्ष के अनुमति से चर्चा हुई। बोर्ड बैठक में स्व कर (गृह कर एवं जलकर) प्रणाली के बिंदु पर चर्चा हुई, जिसमंे समस्त सदस्यों की अनुमति से स्व कर प्रणाली/विधि 2023 को समाचार पत्रों मे प्रकाशित करने पश्चात आम जनता के आपत्तियों के आने के बाद गजट कराकर लागू करने पर सर्व सम्मिति बनी। साथ ही ददरी मेला 2023 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु जर्मन हैंगर की स्थापना वाहन स्टेंड और लकड़ी बाजार का टेंडर बोर्ड द्वारा कराये जाने तथा मेला अवधि में 17 नवम्बर 2023 से 17 दिसम्बर 2023 तक नगर क्षेत्र में विज्ञापन पर निषेध/रोक पर भी चर्चा हुई। साथ ही अतिक्रमण पर वार्ता करते हुए नगर क्षेत्र के पटरियों में रखे गये सभी व्यक्तिगत जनरेटर को पालिका द्वारा हटवाने के बिंदु पर भी चर्चा हुई। सभी बिंदु को सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मिति से स्वीकृति दे दी गयी। बोर्ड बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार ने कहा की बोर्ड की यह बैठक मुख्य रूप से ददरी मेला के आयोजन के सम्बन्ध मंे थी, लेकिन बैठक मंे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई है, जिसमें स्व कर प्रणाली जो गृहकार और जलकर के विषय मंे है उस पर भी चर्चा हुई है, जिसको जल्द की आम जनता के द्वारा मिलने वाली आपत्तियों के बाद जल्द ही लागू किया जायेगा। अतिक्रमण पर बोर्ड काफी गंभीर है व्यक्तिगत जनरेटरों को रखकर आवागामन को बाधित करने वालों पर कार्रवाई पर भी बोर्ड ने सहमति दी है। उन्होंने बताया कि ददरी मेला के अवधि में नगर क्षेत्र में किसी प्रकार विज्ञापन निषेध रहेगा। शहर मंे केवल मेले के प्रचार की व्यवस्था होंगी, बिना अनुमति के विज्ञापन लगाने पर कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी एस. डी. एम. बलिया आत्रेय मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक रविन्द्र सिंह अवर अभियंता नीरज कुमार, अभियंता शशि प्रकाश सभासद ददन यादव, पम्मी सिंह, काजल, सोनी, संगीता देवी, मधुलिका देवी, पुष्पा देवी, ललित कुमार, सुमित मिश्रा, मुकेश यादव, यशवंत सिंह, अमित दूबे आदि उपस्थित रहे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *