Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का किया गया वितरण

जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरा रोड (बलिया)।
आज के आधुनिकता के माहौल में विज्ञान इतना आगे बढ़ गया है कि शिक्षा क्षेत्र में स्मार्टफोन बहुपयोगी साबित होने लगा है। इस आशय का विचार ससना बहादुरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान अजय सिंह ने फतेह बहादुर सिंह, शिवशंकर पीजी कॉलेज ससना बहादुरपुर में स्मार्टफोन के वितरण समारोह में रविवार को बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हर छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन को प्राप्त करने के बाद इसका सदुपयोग करें। कहा कि शिक्षा की उन्नति के लिए स्मार्ट फोन का भरपूर उपयोग करें। हालांकि इस स्मार्टफोन से यदि कहीं अच्छाई है तो बुराई भी जुड़ी है। इसलिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग अपने शिक्षा के क्षेत्र में केवल पठन पाठन के लिए ही करें। कॉलेज के प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए स्मार्टफोन तथा लैपटॉप का वितरण करने का जो सराहनीय कदम उठाया है, इसकी जितनी सराहना की जाए वह कम होगी। कहा कि सभी बच्चे सदुपयोग छोड़कर दुरुपयोग की तरफ कभी अपना नजर नहीं डालेंगे, अन्यथा उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। क्षेत्र के फतेह बहादुर सिंह, शिव शंकर पीजी कॉलेज ससना बहादुरपुर में रविवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्टफोन के वितरण समारोह का आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें बीए, बीएससी एवं बी.काम तृतीय वर्ष के 89 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के उप प्रबंधक विवेक सिंह परिहार, विपिन कुमार गुप्ता, अनवर, संजय सिंह, सुग्रीव राम, सोनू यादव, तेज बहादुर, प्रभात, जगदीश कुमार, राजेश, प्रियंका सिंह, प्रियंका गुप्ता, मुकेश, पंकज सहित कालेज परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। प्राचार्या डॉ0 अरुणा पाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *