Ballia : छात्राओं को वितरण किया गया स्मार्टफोन


रसड़ा (बलिया)।
श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज कमतैला रसड़ा के स्वदेशी हाल में रविवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सत्र 2022-23 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। इसके मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री सतवीर सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक गोविंद नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया, इस मौके पर 253 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण महाविद्यालय के प्रबंधक गोविंद नारायण सिंह व भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छात्राओं के लिए स्वामी विवेकानंद युवा शक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज स्मार्टफोन जो बांट रही है इसका फायदा छात्राओं को मिलेगा जो इसके माध्यम से वह इंटरनेट द्वारा अपनी पढ़ाई सुविधाजनक कर के पढाई में मदद मिलेगी और अव्वल स्थान विद्यालय में बना सकती है आज जिन छात्राओं को स्मार्टफोन मिला उसके चेहरे में खुशियां छा गई। प्रबंधक गोविंद नारायण सिंह ने कहा कि यह फोन मोबाइल फोन अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए है कि इसका सदुपयोग होना चाहिए दुरुपयोग नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर कमला सिंह, आशुतोष पांडे, सुधाकर सिंह, जय श्री यादव, सुमन तिवारी, सुनैना गुप्ता, प्रियंका तिवारी, सपना पांडे, गोपाल सिंह, राजेश तिवारी, हीरालाल यादव, प्रेमचंद यादव मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार गिरि ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े -   "4G" के जमाने आज भी "2G" युग में जी रहा बलिया यह इलाका पढ़े...

Leave a Comment