Ads

1 / 3
Caption Text
2 / 3
Caption Two
3 / 3
Caption Three
3 / 3
Caption Three

Ballia : जिलाधिकारी ने ईद को लेकर की जिला शांति समति की बैठक

बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया में बिश्नीपुर मस्जिद में व्यवस्था अभी से कर ली जाए। सभी ईओ साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रखे। किसी प्रकार की गंदगी न देखने को मिले। खासतौर पर मस्जिदों के आस पास साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाए। क्योंकि गर्मी का मौसम है इसलिए साथ मे पानी की भी व्यवस्था रहे। डीपीआरओ को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ईद के दिन पूरी व्यवस्था रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का निर्देश है कि सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए। आप लोगो को जिस भी चीज की आवश्यकता है तो प्रशासन को अवगत कराएं। अफवाहों से बचे। यदि कोई परेशानी आती है तो पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। आप लोगो से अपील है कि त्योहार को भाई चारे से मनाए। पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने कहा कि आगामी अलविदा की नमाज़ के इस बैठक में आप सभी से अनुरोध है कि पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर पर्व को मनाये। शांति समिति की बैठक का उद्देश्य लोगो को संदेश देना है कि आपसी भाईचारा बनाये रखे। यदि कोई कानून हाथ मे लेता है हो कार्यवाही होना तय है। आप लोग युवाओं को सचेत करे कि हुड़दंग न करे। लाउडस्पीकर तेज न रखे। पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। तनाव उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कार्यवाही होगी। सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जा चुकी है। शांति समिति के लोगो ने भी अपनी समस्या जिलाधिकारी के सामने रखी। समिति के लोगो ने कहा कि चुनाव और ईद को देखते हुए पुलिस की व्यवस्था बढ़ा दी जाए। ईद प्रेम और सौहार्द का पर्व है। इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए। बैठक में शांति समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।

Jamuna college
Gyan kunj
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar
Jamuna Ram snakottar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *