
बलिया। जदयू के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने बुधवार को फेफना स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता की। पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए प्रदेश महसचिव अवलेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2016 में बलिया के विकास के लिए कई वादे किए थे, जो आज तक पूरे नहीं हो सके। उस समय वे सिंगापुर की तरह सड़क बनाने की बात कही थी, जो गलत साबित हुई। उन्होंने भाजपा पर हमल बोलते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ वायदे करती है उसे पूरा नहीं करती। कहा कि शहर में बाईपास बनना था, वह भी नहीं हुआ। नौरंगा में गंगा पर पुल अभी तक तैयार नहीं हो सका है। चंद्रशेखर नगर से भृगु आश्रम तक फ्लाईओवर रह गई। वास्तव में जिले का विकास करना है तो कही हुई बातों को धरातल पर उतारना होगा, इन मुद्दों को लेकर पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव पूरी दमदारी के साथ लड़ना है।

