
बलिया। भृगु क्षेत्र में भाजपा के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल का जबरदस्त तरीके से डंका बजा। जमकर मिठाईयां बांटी गयी, अबीर-गुलाल उड़ाये गये, पटाखे छोड़े गये और जुलूस भी निकला। चुनाव जीतने के बाद आरओ एसडीएम सदर प्रशांत नायक ने संत कुमार को जीत का प्रमाण पत्र दिया। वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने संत कुमार मिठाई लाल को बधाई देते हुए कहा कि अब बलिया के नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गयी।


कहा कि मिठाई लाल विकास के कार्यों को गति देंगे और बेहतर विकास करेंगे। वैसे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ऊर्जा और मेहनत के साथ भाजपा प्रत्याशियों को जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ा। सभी वर्गों के बीच पहुंचकर मिठाई लाल के लिए विकास पर वोट मांगा था। मंत्री के झोली में बलिया के लोगों ने जमकर वोटों को बारिश की।
