
बलिया। सहतवार थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की चार बाइकों को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को थानाध्यक्ष मनोज सिंह व उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह मय फोर्स चैनराम बाबा मेन गेट कस्बा सहतवार में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आ रहे संदिग्ध बाइक सवार आते दिखे। पुलिस टीम को देख बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने किसी तरह दौड़ाकर बाइक सवार दो लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में बाइक सवारों ने अपना नाम शंकर पासवान पुत्र स्व. परमात्मा पासवान निवासी वार्ड नं0 5 कस्बा बैरिया थाना बैरिया और विजय कहार पुत्र कविलाश निवासी बहुआरा थाना सहतवार बताया। पुलिस ने बाइक को अपने कब्ज में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर गाड़ियो की चोरी करते हैं। आज हम लोग इस गाड़ी को बेचने के लिए अपने दोस्त के घर जा रहे थे जहां पर 3 अन्य बाइकंे है जिनको सभी लोग मिलकर बिहार ले जाकर बेच देते है। अभियुक्तगणों की निशान देही पर ग्राम बहुआरा से एक व ग्राम सिंगही दुमदुमा से दो बाइक बरामद की। पुलिस ने चारों बाइक को थाने ले आयी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

